दुष्कर्म के मामले में एक माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 08 जनवरी। दबोह थाना पुलिस ने करीब एक माह पूर्व दुष्कर्म के एक मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत आठ दिसम्बर को फरियादी ने थाना दबोह पर आकर नाबालिक बच्ची के गुम होने की रिपोर्ट की थी। उक्त रिपोर्ट पर संदेही आरोपी के विरुद्ध थाना दबोह पर अपराध क्र.229/24 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहर्ता की दस्तयाबी व संदेही की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर सभी संभावित स्थानों पर दबिश देकर अपहर्ता की दस्तयाबी के हरसंभव प्रयास किये गये। छह जनवरी 25 को पीडिता को दस्तयाब कर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया एवं पीडिता से पूछताछ कर कथन के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 96, 115(2), 70(2) बीएनएस, 5/6 पोक्सो एक्ट की इजाफा की गई एवं आरोपी सुमित दोहरे पिता महेश दोहरे उम्र 20 साल 06 माह निवासी ग्राम आरूषी थाना आलमपुर को मंगलवार को कांक्सी मोड दबोह-लहार रोड से गिरफ्तार किया गया।