भिण्ड, 21 जुलाई। गहोई वैश्य सभा भिण्ड का निर्वाचन स्थानीय महावीर गंज शिवाजी नगर स्थित राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त गहोई सामुदायिक भवन में रविवार को हुआ। जिसमें गुप्त मतदान में 6 पदों पर उम्मीदवार विजयी घोषित किए गए। जिन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी कैलाश नारायण सांवला एवं सह निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश सोनी ने प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
गहोई वैश्य सभा भिण्ड के प्रवक्ता कवि अंजुम मनोहर ने जानकारी देे हुए बताया कि चुनाव में शैलेन्द्र बिलैया (अध्यक्ष), प्रमोद कनकने (उपाध्यक्ष), अमन रावत (सचिव), विवेक नौगरैया (कोषाध्यक्ष), महेश तरसोलिया (सहसचिव) एवं अतुल नौगरैया (अंकेक्षक) पद पर निर्वाचित हुए हैं।