-देहात पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
भिण्ड, 08 जनवरी। देहात थाना पुलिस ने इलाके के जामपुरा बीहड में माता के मंदिर के पास स्थित एक घर से चोरी गई रायफल एवं रिवाल्वर के मामले में असलहा सहित दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक दो जनवरी को जामपुरा के बीहड में स्थित माता के मन्दिर के पास बने मकान में से फरियादी की एक रायफल व एक रिवाल्वर को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने 06.01.25 को थाना देहात पर की थी। उक्त घटना को थाना प्रभारी देहात निरीक्षक मुकेश शाक्य द्वारा गम्भीरता से लिया जाकर एक टीम गठित की गयी, टीम के द्वारा 12 घण्टे के अन्दर दो आरोपीगणो को जामपुरा के बीहड से ही मय चोरी की रायफल व रिवाल्वर सहित दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।