पात्र हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाएं : कलेक्टर

26 जनवरी तक चलेगा राजस्व महाअभियान 3.0
समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

भिण्ड, 09 दिसम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा पत्रों की सप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में ली। बैठक में अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही वर्चुअली रूप से अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कहा कि सभी विभाग उनके यहां लंबित शिकायतों का निराकरण तत्परता के साथ सुनिश्चित करें जिससे जिले की ग्रेडिग में सुधार हो सके। कलेक्टर ने बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन एवं लक्ष्य आधारित योजनाओं को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है।
भारत सरकार एवं राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके पात्र हितग्राही तक समय-सीमा में पहुंचे इसके लिए विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों को चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ प्रदान कर इन योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन लाया जाए। कोई भी पात्र हितग्राही संबंधित योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि राजस्व महा अभियान 3.0 को भी इस अभियान के साथ-साथ 26 जनवरी तक चलाया जाएगा। कलेक्टर ने बैठक में पीएम आवास शहरी एवं ग्रामीण, शिक्षा, कृषि, जल जीवन मिशन, खाद वितरण की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।