-आवेदन पत्र संबंधित जनपद शिक्षा केन्द्रों में 16 तक होंगे जमा
भिण्ड, 09 दिसम्बर। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड ने बताया है कि संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु विकास खण्ड गोहद हेतु खण्ड सह समन्वयक साक्षरता एवं जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर रिक्त संकुल सह-समन्वयक साक्षरता के पदों पर इच्छुक कार्य करने वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों को पूर्णकालिक रूप से रखा जाना है। इसलिये रिक्त पदों का विवरण जिला शिक्षा केन्द्र एवं सम्बंधित जनपद शिक्षा केन्द्रों पर चस्पा किया गया है।
खण्ड सह समन्वयक को विकास खण्ड में कार्यरत एवं संकुल सह समन्वयक को संबंधित संकुल केन्द्र के अन्तर्गत कार्यरत होना अनिवार्य होगा तथा आवेदनकर्ता शिक्षक ऐसी शालाओं से लिए जाएंगे जहां दर्ज छात्रों की संख्या के मान से शिक्षक अधिक संख्या में हों। इन शिक्षकों की वेतन व्यवस्था पदस्थ शाला से ही रहेगी। संबंधित इच्छुक शिक्षक अपना आवेदन पत्र सबंधित संकुल प्राचार्य से अनुशंसित कराकर संबंधित जनपद शिक्षा केन्द्रों में निर्धारित अवधि 16 दिसंबर तक जमा किए जा सकेंगे।