मुंबई, 02 नवम्बर। इंटरनेशनल म्यूजिक डे के अवसर पर बॉलीवुड के सुपरस्टार आयुष्मान खुराना ने अपने संगीत और गानों के बारे में चर्चा की। ड्रीम गर्ल में अपने मजेदार किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाले आयुष्मान ने कहा, मेरी फिल्मों की तरह, मेरा संगीत भी किसी फॉर्मूले में बंधा हुआ नहीं है। मैं एक कलाकार होने के नाते कोई खास रूल फॉलो नहीं करता और न ही कभी करना चाहता हूं। मैंने अपने संगीत के माध्यम से हमेशा अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति के साथ न्याय करने की कोशिश की है और मुझे खुशी है कि लोगों ने इसे स्वीकार किया है और मुझे इतना प्यार दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्मों की तरह, उनका संगीत भी किसी फॉर्मूले में बंधा नहीं हैउन्होंने आगे कहा कि जब भी वह कुछ बनाते हैं, वह हमेशा अलग और अनोखा होता है। हर बार कुछ नया बनाना, दूसरों की तरह न करना, किसी ट्रेंड को फॉलो करने के जाल में न फंसना, मेरे लिए बेहद रोमांचक है। अगर संभव हो तो मैं एक ट्रेंड सेट करना चाहूंगा। मेरी फिल्में और मेरा संगीत हमेशा इस विश्वास को बनाए रखेंगी जो मैं खुद के लिए रखता हूं। आयुष्मान जल्द ही जचदी ट्रैक में नजर आएंगे, जिसमें उन्होंने अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर काम किया है। उन्होंने कहा, ढोल की थाप के साथ इस गाने का पंजाबी म्यूजिक त्योहार के जोश में और रंग भर देगा। मुझे पूरा यकीन है कि यह गाना नवरात्रि में लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देगा। मैं अपने आप को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे फिल्मों और अपने संगीत के लिए दर्शकों का बेहद प्यार मिला है। मेरे प्रयासों में निरंतर सहयोग देने के लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। आयुष्मान ने यह भी कहा कि उनके जीवन के उतार-चढ़ाव में संगीत हमेशा से उनका साथी रहा है। ये वो चीज है, जिससे मैं हर रोज गुजरता हूं। मैंने जचदी में अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर काम किया है।