मुंबई, 02 नवम्बर। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ के प्रशंसकों से उनकी सफल फिल्म हीरोपंती 2 का एक प्रसिद्ध डायलॉग सुनाने का आग्रह किया, तो टाइगर इसके लिए खुशी-खुशी तैयार हो गया। एक वीडियो में देखा गया कि वह प्रशंसकों की भीड़ के बीच खड़े हैं, और जब फैंस ‘सर, एक डायलॉग तो बनता है’ चिल्लाने लगते हैं, तो टाइगर ने माइक थामकर कहा, यार, आप लोगों को पता तो है कि कौन सा डायलॉग है, आप ही लोग बोल दो। इसके बाद उन्होंने भीड़ के साथ मिलकर चिल्लाते हुए कहा, छोटी बच्ची हो क्या? इस समय टाइगर अपनी आगामी फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में, वह अक्षय कुमार के साथ भी प्रमोशन करते नजर आए। ‘छोटी बच्ची हो क्या?’ डायलॉग, टाइगर की साल 2022 में आई फिल्म हीरोपंती 2 का हिस्सा है, जो कि बेहद लोकप्रिय हुआ था। सिंघम अगेन में टाइगर श्रॉफ के साथ अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार जैसे कई बड़े सितारे भी दिखाई देंगे। यह फिल्म रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित है और इसके लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं। टाइगर और अक्षय की जोड़ी सिंघम अगेन में दूसरी बार साथ काम कर रही है, इससे पहले दोनों ने अली अब्बास जफर की एक्शन ड्रामा बड़े मियां छोटे मियां में साथ किया था। फिल्म सिंघम अगेन में टाइगर श्रॉफ का किरदार लक्ष्मण से प्रेरित है, जबकि अक्षय का कैमियो जटायु पर आधारित है। दर्शकों को इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का इंतजार है, जो 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। टाइगर का यह इवेंट उनके प्रशंसकों के लिए एक खास अनुभव बना, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म का मशहूर डायलॉग सुनाकर सभी का दिल जीत लिया। इस फिल्म में टाइगर के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि इसका निर्देशन अहमद खान ने किया था और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया।