– दीपेन्द्र बौहरे –
भिण्ड, 20 अक्टूबर। हम आज आपको एक ऐसी महिला से परिचित कराने जा रहे हैं जो एक संस्कारवान, शालीन, हंसमुख एवं जिम्मेदार प्रतिष्ठित सुग्रहणी हैं। यह महिला कोई और नहीं बल्कि जिले को न्यायप्रिय, कर्मठ एवं लोकप्रिय भिण्ड जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की पत्नी श्रीमती रुचि सिंह हैं।
श्रीमती रुचि सिंह गांधीवादी विचारधारा से प्रेरित नजर आती हैं और शायद इसलिए उनके जीवन में खादी का बहुत बड़ा महत्व है। वे स्वयं खादी के वस्त्र धारण कर अपने को गौरवान्वित महसूस करती हैं। उनके पिताश्री हैंडलूम डिपार्टमेंट में अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। इसलिए उन्होंने बुनकरों की कारीगरी को करीब से देखा है तथा बुनकरों की मेहनत की प्रशंसा की है। इस संबंध में सरकार क्या कर रही है इस पर भी उनका ध्यान गया है, उन्होंने देखा कि खादी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने डिजायनर्स को भी इस कारोबार से जोड़ा है। आज देश में पेंट-शर्ट के अलावा खादी के फुटवियर्स भी बनाए जा रहे हैं। उनका कहना है खादी का भविष्य अत्यंत उज्जवल है। लोगों को इससे जुड़कर देश का मान बढ़ाना चाहिए।