समस्याएं सुनकर विद्युत व्यवस्था सुधारने कर्मचारियों को दिए निर्देश

-विद्युत विभाग के अधिकारियों ने फैक्ट्री प्रबंधनों के साथ की बैठक

भिण्ड, 27 अगस्त। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में स्थित विकास भवन में मंगलवार को उद्योग विभाग के अधिकारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन बडे उपभोक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के डायरेक्टर डीसी यादव एवं मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर क्षेत्र राजीव गुप्ता व उप महाप्रबंधक उद्योग क्षेत्र मालनपुर हरीश मेहता मौजूद रहे।
अधिकारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन एवं बडे उपभोक्ताओं से विद्युत समस्याओं को समझा। बैठक में विभिन्न कंपनियों से आए फैक्ट्री प्रबंधनों ने अधिकारियों को विद्युत समस्याओं से अवगत कराया। अधिकारियों ने मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया और विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर एसआरएफ, गोदरेज, पुंज लॉयड, सूर्य रोशनी, डॉक्टर सोप, वीआरएस पारस, सुप्रीम इंडस्टरीज, पॉली कंटेनर, बद्रीविशाल एग्रो, क्रॉम्पटन ग्रीव्स आदि फैक्ट्री प्रबंधन मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने विकास भवन परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया।