-ईकेवाईसी प्रगति का निरीक्षण करने स्वयं फील्ड में पहुंचे एसडीम
भिण्ड, 27 अगस्त। लहार एसडीएम विजय यादव क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर इन दिनों चल रही ईकेवाईसी का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने प्रगति की समीक्षा की तो ररी गांव के किसानों ने पटवारी की शिकायत की। एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से पटवारी का हल्का बदल दिया।
एसडीएम विजय यादव ने कार्य में लापरवाही बरतने पर दो पटवारियों राजेन्द्र गुर्जर एवं उमाकांत दोहरे का एवं चार सचिव ओमप्रकाश जाटव, अरुण कटारे, इंदल सिंह यादव एवं बृजेन्द्र सिंह व दो रोजगार सहायकों अभिषेक यादव एवं दिलीप कुमार कौरव का सात से लेकर 10 दिन तक का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की शिकायत पर पटवारी राजेन्द्र गुर्जर का तत्काल प्रभाव से ररी हल्के का चार्ज हटाया। ग्रामीणों की मांग पर पटवारी ओमहरि तिवारी ररी हल्के का प्रभार सौंपा गया। उक्त सभी कर्मचारियों की एसडीएम जनपद सीईओ, नायब तहसीलदार के भ्रमण के दौरान ईकेवाईसी प्रगति में लापरवाही और अनुपस्थिति दर्ज की गई, जिसके आधार पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए माह अगस्त के वेतन से राजसात करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
ईकेवाईसी होने से मिलेंगे लाभ, फ्रॉॅड पर लगेगा अंकुश
एसडीएम लहार ने सभी किसानों से आग्रह किया है कि उनके हलकों में पटवारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, सर्वेयर एवं अन्य नवीन आईडी बनाई गई है ताकि शीघ्रता से 31 अगस्त तक 100 प्रतिशत ईकेवाईसी की जा सके जिसमें किसानों के आधार कार्डों को उनके संबंधित खसरा नंबरों से जोड दिया जाएगा एवं समग्र आईडी से जोड दिया जाएगा। इससे भविष्य में प्रारंभ होने वाली योजना का सीधा लाभ किसानों को मिलने लगेगा एवं भूमि संबंधी डाटा अद्यतन होने से एक किसानों के जितने भी खाते हैं वह सब आधार नंबर से जुड जाएंगे, जिससे भविष्य में भूमि संबंधी होने वाले फ्रॉडों पर भी अंकुश लगेगा।