भिण्ड, 29 जुलाई। गोरमी थाना पुलिस ने मेहदौली के पास राउपुरा रोड पर हारजीत का दांव लगा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे लगभग साढ़े 17 हजार रुपए नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना पुलिस को रविवार की शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मेहदौली के पास राउपुरा रोड पर दो लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड लिया और उनके कब्जे से 17 हजार 400 रुपए नगदी एवं तांस की गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम राजू खान, शिवशंकर तिवारी निवासी ग्राम मेहदौली बताए हैं।