दो मोटर साइकिलें चोरी, मामले दर्ज

भिण्ड, 29 जुलाई। जिले के शहर कोतवाली एवं अटेर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से अज्ञात चोर दो मोटर साइकिलें चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं कें रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को फरियादी इन्द्रजीत सिंह पुत्र हरिशरण यादव उम्र 44 साल निवासी ग्राम कुरथरा ने पुलिस को बताया कि सोमवार की अलसुबह उसने अपनी स्प्लेण्ड मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एच.1993 को मण्डी में गुड्डू सब्जी वाले के सामने रोड पर खडी कर दी थी और अपना काम निपटाने चला गया था, जब वह बापिस लौटा तो उसकी बाइक नहीं मिली जिसे कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वहीं अटेर थाना पुलिस को फरियादी रामभरोषे पुत्र शिवप्रताप तोमर उम्र 19 साल निवासी ग्राम गडेर ने बताया कि गत 12 जून की रात्रि में उसकी प्लेटीना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 जेड.बी.3047 घर के बाहर खडी थी, तभी उसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।