जिला स्तरीय आपत्ति निराकरण की बैठक 12 को

भिण्ड, 29 जुलाई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड की अध्यक्षता में आंगनबाडी कार्यकर्ता/ उप कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक का आयोजन 12 अगस्त को सुबह 11.30 बजे से जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में किय जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भिण्ड ने जिला स्तरीय दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, महिला एवं बाल विकास समिति अध्यक्ष तथा जिला आयुष अधिकारी भिण्ड को निर्धारित समय पर उपस्थित होने हेतु कहा गया है।