फेम स्टेज ने जेडी इंस्टीट्यूट में कराया ओपन माइक कार्यक्रम

ग्वालियर, 29 जुलाई। पांच सक्सेसफुल इवेंट करवाने के बाद शनिवार को फेम स्टेज ने छटवां ओपन माइक ऑर्गेनाइज जिसे यूवी मोबाइल एवं स्टारलाइट कंप्यूटर एकेडमी द्वारा स्पॉन्सर किया गया था। वेन्यू पार्टनर के रूप में जेडी इंस्टीट्यूट फैशन ऑफ टेक्नोलॉजी रहे।
फैमस्टेज के फाउण्डर प्रशांत यादव और सागर सेन बताते है कि यह कार्यक्रम रवि नगर स्थित जेडी इंस्टीट्यूट फैशन ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित किया गया, जिसमें परफॉर्मर ऑफ द डे के लिए कैश प्राइज एवं कई अन्य प्राइज भी रखे गए। मंच संचालन साक्षी चौहान ने किया। ये कैश प्राइज देव (वर्ष 12) को दिया गया, जिन्होंने लग जा गले गाने को गाकर सभी का मन मोह लिया, इसके साथ ही हमाओ ग्वालियर पेज से शुभम एवं एक्यूरेट न्यूज से निहारिका सिंह नागर ने भी सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

मुख्य अतिथि के रूप में एसआई संजीता मैडम मौजूद रहीं, जेसीआई से धर्मेन्द्र सिंह ख्यातिजी का भी पूरा सहयोग रहा तथा ग्वालियर के कई पेज जैसे ग्वालियर ग्लोरी, हमाओ ग्वालियर, ग्वालियर वाइब, मेरो ग्वालियर, स्वदेश न्यूज, ग्वालियर 24*7 न्यूज चैनल, एक्यूरेट न्यूज, ग्वालियर फोटोग्राफी, स्मार्ट ग्वालियर आदि स्ट्रीमिंग पार्टनर, के रूप में मौजूद रहे। इसी के साथ अन्य कलाकार जैसे शिव ठाकुर, घनेन्द्र कुमार, इतिक्षा सिंह, शंशाक, किशन माहोर, भूपेन्द्र वासवाडा, सुनील क्षीरसागर, जितेन्द्र मरमत, सतेन्द्र वर्मा, भावना उचनिया, मधु जोशी, आराध्य, आरती सिंह, देव, दीपेन्द्र आदि उपस्थित रहे। फेम स्टेज की पूरी टीम रोहित सिंह, सोनू ओझा, कृष्णकांत यादव, मान्यु सेन भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चला, जिसमें सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रशांत बताते है कि हम इससे पहले भी ऐसे कई कार्यक्रम करवा चुके हैं और आगे भी ऐसे ही बेहतरीन कार्यक्रम करवाते रहेंगे, जिससे लोगों का हौसला बढ़े। फेम स्टेज के मेंबर्स बताते है कि अगला कार्यक्रम निश्चित रूप से अगस्त में किया जाएगा।