भिण्ड, 17 जुलाई। करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हुए आलमपुर विद्युत स्टेशन पर कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी की बीती रात इलाज के लिए ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
अमाहा गांव निवासी रविकांत कौरव पुत्र अटलबिहारी कौरव (26 वर्ष) आलमपुर सब स्टेशन पर आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। जहां बीती देर शाम मां बाराही देवी मन्दिर के पास बेलमा फीडर के जंपर जोडते समय 33 केव्ही लाइन के संपर्क में आ जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल ग्वालियर रैफर कर दिया गया था। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि वह अमाहा से आलमपुर जा रहा था तभी मां बाराही देवी मन्दिर के पास बेलमा फीडर के जंपर जोडते समय यह घटना हो गई। रविकांत ने जैसे ही जंपर जोडने के लिए पास से ही निकले तार का टुकडा काटने के लिए उसे पकडा उसे करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। बताया गया है कि उसके साथ एक और कर्मचारी भी मौजूद था, जो करंट के झटके से उचटकर दूर जा गिरा और वह भी घायल हो गया। रविकांत की हालत देखने वाले नरेन्द्र सिंह ने बताया कि करंट इतना तेज था कि मौके पर ही रविकांत के दोनों हाथ गल चुके थे और वह बहुत ज्यादा झुलस चुका था।
अधिकारियों की लापरवाही आ रही सामने
इस घटना में विद्युत विभाग के अधिकारियों की गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। जब कोई कर्मचारी कहीं लाईन पर कार्य करने जाता है तो परमिट स्वीकृत कर उक्त फीडर की सफ्लाई बंद की जाती है, लेकिन इसमें ये लापरवाही खुलकर सामने आई है कि बगैर परमिट के कर्मचारी कैसे लाइन पर काम करने चला गया।
इनका कहना है-
मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-अनीता मिश्रा, थाना प्रभारी आलमपुर