दुर्घटना से बचाने गौवंश के गले में पहनाए रेडियम के पट्टे

भिण्ड, 17 जुलाई। मालनपुर क्षेत्र के समीप संचालित शिवाजी पब्लिक स्कूल एवं बंटू ढाबा संचालक समाजसेवी दिनेश सिंह परिहार ने गौवंश को दुर्घटनाओं से बचाने रेडियम पट्टे पहनाने का अभियान चलाया है। इसकी शुरुआत हाईवे पर विचरण कर रहे वह वंश के गले में रेडियम पट्टा डालकर की गई। इस अवसर पर गौ सेवक मौजूद रहे। इन्होंने हाईवे के आसपास विचरण कर रहे गौवंशों को खोजकर रेडियम पट्टे पहनाए। उसके बाद उन्होंने क्षेत्र के आस-पास के गौ सेवकों को चमकीले रेडियम पट्टे वितरित किए।
यह अभियान गौवंश को हादसों से बचाने के लिए शुरू किया गया है। क्योंकि गौवंश रोड के आसपास बैठ जाते हैं, जिससे वाहनों की चपेट में आने से दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं। लेकिन रेडियम पट्टी से काफी हद तक दुर्घटनाओं से गौवंश को बचाया जा सकेगा। परिहार ने अपने निजी खर्चे पर रेडियम पट्टे बनवाए हैं और उनका लक्ष्य क्षेत्र के गौवंश को हादसों से बचाना है। इससे पूर्व उन्होंने बीमार गौवंश के उपचार व दवाओं की व्यवस्था अपनी ओर से की थी।