34 सीटर बस में ठूंसकर भरे मिले 60 यात्री

-कलेक्टर ने बस में क्षमता से अधिक सवारी मिलने पर की कार्रवाई

भिण्ड, 17 जुलाई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा मौ रोड पर निरीक्षण के दौरान बस क्र. एम.पी.30 ई.0156 ओवर लोड पाई जाने पर रुकवाकर बस को चैक किया गया। इस दौरान 34 सीटर बस में 60 यात्री पाए गए, कुछ यात्री बस की छत पर बैठे पाए गए। कलेक्टर ने बस में क्षमता से अधिक सवारी मिलने पर संबधित के विरुद्ध आरटीओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।