भिण्ड, 25 जून। लहार क्षेत्र के श्यामपुरा रहवली ग्राम में नहर के ऊपर क्षतिग्रस्त पुलिया जिस पर से लगभग दो से तीन लोगों की गिरकर मृत्यु हो चुकी है एवं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। जब ग्रामवासी एसडीएम कार्यालय पहुंचे तब तत्काल उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम यादव ने डब्ल्यूआरडी एवं पीडब्ल्डी विभाग को अवगत कराया।
पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ पीके दुबे ने निर्देशों का पालन करते हुए पुलिया के दोनों ओर ब्रेकरों का निर्माण करवाया एवं सांकेतिक बोर्ड एवं बजरी के कट्टों को पुलिया के दोनों ओर रख कर आने जाने वाले राहगीरों को दुर्घटना से सुरक्षा हेतु सूचना उपलब्ध कराई गई है, ताकि भविष्य में होने वाली गंभीर दुर्घटना से बचा जा सके। इसी क्रम में पुन: ग्रामवासी एसडीएम के पास पहुंचे एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही निवेदन किया कि यदि आगामी भविष्य इस पुलिया का निर्माण शीघ्र हो जाए तो और बेहतर होगा। इसके बाद पीडब्ल्डी एसडीओ द्विवेदी ने बताया कि की संभवतया जुलाई माह में पुलिया का निर्माण पूर्ण कर दिया जाएगा। एसडीएम यादव ने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक तौर पर संकेतकों एवं ब्रेकर के द्वारा आवागमन को दुरुस्त करने का प्रयास किया है।