भिण्ड, 08 अक्टूबर। फूफ कस्बे में भदाकुर रोड पर स्थित फोफटी माता मन्दिर के पुजारी प्रशांत शास्त्री को अखिल भारतीय संत समाज द्वारा श्रीश्री 108 परमात्मा दास महंत की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दंदरौआ धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज विशेष रूप से मौजूद रहे।
फूफ नगर के प्राचीन फोफटी माता मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा एवं रासलीला का शुक्रवार को दूसरे दिन दंदरौआ धाम से पधारे अखिल भारतीय संत समाज के प्रदेश अध्यक्ष संत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज एवं जिला अध्यक्ष महंत कालिदास महाराज के सानिध्य में फोपटी माता मन्दिर के पुजारी प्रशांत शास्त्री महाराज को सर्वसमाज एवं महामण्डलेश्वरों द्वारा इनको श्रीश्री 108 परमात्मा दास महंत पद पर बड़े सम्मान एवं संतों की रीति रिवाज के साथ चादर उढ़ाकर पदस्थ किया गया। जिसके बाद महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज द्वारा सनातन धर्म के प्रति जागरूक होकर हिन्दू संतों के धर्म के अनुसार पूजा पाठ, गौ सेवा आदि को बड़े नियमित रूप से करने के लिए कहकर तिलक व माला के साथ आशीर्वाद दिया गया।