महाराज अग्रसेन के राज्य में थी सामाजिक समरसता : अग्रवाल

शहर के गंगा मन्दिर में आयोजित हुआ अग्रसेन जयंती समारोह

भिण्ड, 08 अक्टूबर। महाराजा अग्रसेन ने समाज से अमीरी और गरीबी की दीवार को हटाने के लिए सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए अपने राज्य में व्यवस्था की थी। जब कोई नया व्यक्ति उनके राज्य में आता था तो हर घर से उसे एक रुपए और एक ईंट दी जाती थी, जिससे वह घर बना सके और अपना व्यापार कर सके। उक्त बात बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर चेंबर ऑफ कमर्स के मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल ने कही।
अग्रवाल सभा के प्रवक्ता भरत बंसल ने बताया कि पूरा कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया। साथ ही कार्यक्रम शुरू होते ही कोरोना संक्रमण से जिन लोगों ने जान गंवाई थी, उन्हें श्रृद्धांजलि देने के लिए दो मिनिट का मौन रखा गया। उन्होंने कहा कि हमें महाराज अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इसके लिए एक पात्र में प्रतिदिन सामर्थ अनुसार धन संग्रह करें और उसे किसी गरीब बिटिया की शादी या गंभीर बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति को दान करें। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी, टीसी गर्ग, मुकेश बंसल, दीपक अग्रवाल, आकाश गर्ग, शोभित अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, अग्रवाल, फूलचंद्र अग्रवाल, बृजमोहन तायल, डॉ. हिमांशु अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, गीतेश अग्रवाल एवं महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।