कोई कहे गोविन्द कोई कहे गोपाला में तो कहूं सांबरिया बांसुरिया वाला : डॉ. संतोष दासजी

भिण्ड, 08 अक्टूबर। लहार नगर की ब्लॉक कॉलोनी में शुक्रवार को श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। भागवत ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा जल भरकर नगर में सभी मन्दिरों पर परिक्रमा करते हुए शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की पूजा अर्चना की गई। इसके उपरांत भागवत आचार्य डॉ. संतोष दासजी महाराज ने भागवत को वेद और उपनिषद का सार बताया।
उन्होंने कहा कि गंगा स्नान, तीर्थ बास, गौ सेवा, तुलसी पूजा से जो फल मिलता है, वह भागवत श्रवण मात्र से प्राप्त होता है। ज्ञान, वैराग्य, भक्ति जाग्रत होती है तथा धुंधकारी जैसा पतित प्राणी भी पुनीत हो जाता है। कथा पारीक्षत श्रीमती कमलेश सुरजीत सिंह तोमर ने समस्त नगर वासियों से अपील की है कि भागवत ज्ञान यज्ञ में शामिल होकर कथा अमृत पान कर अपने जीवन को सफल बनाएं।