ग्राम सियावली में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 08 अक्टूबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 14 नवंबर तक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल भारतीय जागरूकता और आउटरीच कार्यक्रम के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार व जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन अनुसार ग्राम सियावली में जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेश शर्मा ने शिविर में उपस्थित जनसामान्य को जागरुक किए जाने हेतु घरेलू हिंसा, महिलाओं एवं बालकों से संबंधित अपराध एवं भरण पोषण के अधिकारों व नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उक्त शिविर में पैरालीगल वॉलेंटियर श्याम सिंह भदौरिया के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सदस्यों के साथ ही अन्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।