श्रीराम विराजे जन्मभूमि काव्य संग्रह के संपादक डॉ. पचौरी सम्मानित

भिण्ड, 22 जनवरी। अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहर के शिक्षक कॉलोनी स्थित सेंगर बिल्डिंग में श्रीराम बिराजे जन्मभूमि नामक ई-काव्य संकलन के संपादक डॉ. पं. बालकृष्ण पचौरी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद अनूप शर्मा जनसेवा समिति के सचिव रामशंकर शर्मा ने की। बतौर मुख्य अतिथि देवेन्द्र जैन वकील साहब मौजूद रहे।
अखिल भारतीय सहित्य परिषद जिला शाखा भिण्ड की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सरस्वती वंदना साहित्यकार डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर ने की। डॉ. पचौरी को सम्मान स्वरूप पीत बस्त्र, श्रीफल, कलम, डायरी एवं सम्मान पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर डॉ. सेंगर ने बताया कि श्रीराम बिराजे जन्म भूमि अंतर्राष्ट्रीय काव्य संकलन का ई-विमोचन सोमवार को मैथिल सख्य पीठ अयोध्या धाम के संत बल्लभाचार्य जी ने किया। इस संकलन में देश-विदेश के 151 धार्मिक श्रीराम आधारित कविताओं को संग्रहीत किया गया है। इस अवसर पर अजय कुमारी सेंगर, देव थापक, आस्था, भक्ति थापक, यश राजातव आदि मौजूद रहे।