कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी राठौर 23 को आएंगे

कांग्रेस कार्यकर्ताओ से करेंगे संवाद

भिण्ड, 22 जनवरी। भिण्ड-दतिया लोकसभा के प्रभारी कांग्रेस नेता विधायक नितेन्द्र सिंह राठौर 23 जनवरी को कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संवाद करेंगे।
जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने बताया कि भिण्ड-दतिया लोकसभा के प्रभारी कांग्रेस नेता विधायक नितेन्द्र सिंह राठौर 23 जनवरी मंगलवार को दोपहर दो बजे बीटीआई रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर लोकसभा चुनाव के संबंध में जिले के कार्यकर्ताओं से जन संवाद करेंगे। इस अवसर पर पूर्वमंत्री विधायक रामनिवास सिंह रावत, मप्र विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह, गोहद विधायक केशव देसाई, पूर्वमंत्री चौधरी राकेश सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। सभी ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डलम, सेक्टर अध्यक्ष, प्रदेश के पदाधिकारी, पूर्व विधायक, पाषर्द, पूर्व पार्षद, मोर्चा संगठन के अध्यक्षगण, पदाधिकारीगण एवं कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।