भिण्ड, 22 जनवरी। फूफ थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुरा में दो व्यक्तियों में झगडा हो गया। एक ने दूसरे के सिर में कुल्हाडी के बेंट से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी झल्लू तोमर के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 324 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मोनू पुत्र देवेन्द्र भदौरिया उम्र 37 साल निवासी ग्राम रानीपुरा ने फूफ थाना पुलिस को बताया कि रविवार को सुबह वह गांव के प्रायमरी स्कूल के पास जा रहा था। इसी दरम्यान गांव का ही निवासी झल्लू तोमर वहां आ गया और विवाद करने लगा। विरोध करने पर उसने हाथ में ली हुई कुल्हाडी के बेंट से सिर में हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। साथ ही गालियां देते हुए जाने से मारने की धमकी भी दी।