गहोई वैश्य सभा की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण आयोजित

-पूर्व पदाधिकारियों को दी विदाई

भिण्ड, 28 सितम्बर। गहोई वैश्य सभा भिण्ड द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं मनोनीत कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को महावीर गंज शिवाजी नगर स्थित राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त गहोई सामुदायिक भवन के सभागार में आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि चंबल क्षेत्रीय गहोई वैश्य महासभा के संभागीय अध्यक्ष प्रेम नारायण खंताल, विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल एवं अंकुर रवि गुप्ता, गहोई सामुदायिक भवन के संस्थापक अध्यक्ष मुन्नालाल चपरा के साथ उपाध्यक्ष प्रमोद कनकने, संरक्षक संतोष लहारिया, संयोजक नरेन्द्र हूंका, सचिव अमन रावत, कोषाध्यक्ष विवेक नौगरैया, सहसचिव महेश तरसोलिया एवं अंकेक्षक अतुल नौगरैया मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष शैलेन्द्र बिलैया ने एवं संचालन कार्यकारिणी सदस्य धीरज चपरा ने किया।
सर्वप्रथम भगवान सूर्यदेव एवं राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। मंचासीन अतिथियों का नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बैज लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। सचिव के स्वागत भाषण के साथ पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष शैलेन्द्र बिलैया को मुख्य अतिथि प्रेम नारायण खंताल ने शपथ दिलाई, तंदुपरांत समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। वहीं पूर्व पदाधिकारियों में संस्थापक अध्यक्ष मुन्नालाल चपरा, पूर्व सचिव एवं प्रवक्ता कवि अंजुम मनोहर रावत, पूर्व सह सचिव एवं कोषाध्यक्ष राकेश कसाव, पूर्व अंकेक्षक गोपाल लहारिया की भावभीनी विदाई भी की गई, जिन्हें मंचासीन अतिथियों ने शॉल श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
अतिथियों के उदबोधन के दौरान पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र बड़ेरिया एवं विनोद रूसिया ने संस्थापक अध्यक्ष मुन्नालाल चपरा एवं संपूर्ण कार्यकारिणी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष शैलेन्द्र बिलैया एवं संपूर्ण कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं दी। इसी के साथ दीपमाला-अंजुम मनोहर के पुत्र सृजन रावत (एमबीबीएस तृतीय वर्ष) एलएनसीटी मेडीकल कॉलेज इंदौर के छात्र के रूप में माल्यार्पण कर स्वागत किया। मंचासीन अतिथियों को वनखण्डेश्वर महादेव के छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल का गहोई महिला मण्डल की अध्यक्ष उर्मिला लहारिया ने समस्त महिलाओं की ओर से माल्यार्पण एवं बैज लगाकर स्वागत किया। स्नेह भोज में सामाजिक बंधुओं के साथ कुटुम्ब न्यायालय के जिला न्यायाधीश दिलीप गुप्ता की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। जिन्होंने मुन्नालाल चपरा के कार्यों की प्रशंसा के साथ नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर चंबल क्षेत्रीय गहोई वैश्य महासभा के संभागीय अध्यक्ष प्रेम नारायण खंताल ने कहा कि राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त गहोई सामुदायिक भवन के निर्माण और स्थापना गहोई वैश्य समाज की सबसे बड़ी उपलब्धि है। संयुक्त कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता ने कहा कि सशक्त संगठन ही समाज एवं राष्ट्र का विकास करता है। संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति ही सुसंस्कारित समाज की नींव है। संस्थापक अध्यक्ष मुन्नालाल चपरा ने कहा कि मदनमोहन मन्दिर की मुक्ति करण के लिए मैं सदैव प्रयासरत रहूंगा। सामाजिक सहयोग सदैव अपेक्षित है। गहोई वैश्य सभा भिण्ड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शैलेन्द्र बिलैया ने कहा कि राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त गहोई सामुदायिक भवन भिण्ड सामाजिक सौहार्दता बनाए रखना पहली प्राथमिकता होगी। पूर्व सचिव एवं प्रवक्ता कवि अंजुम मनोहर रावत ने कहा कि सामाजिक एवं प्रशासनिक सहयोग बनाए रखने के लिए मैं तत्पर रहूंगा।