भिण्ड, 22 जनवरी। शहर के कुशवाह कॉलोनी में रहने वाले एक कलयुगी पुत्र ने अपनी मां को गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। पीडित मां ने शहर कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी पत्नी बहादुर वर्मा उम्र 57 साल निवासी कुशवाह कॉलोनी भिण्ड ने शहर कोतवाली पुलिस को बताया कि सोमवार को दिन में करीब 11 बजे वह अपने घर पर काम कर रही थी। इसी दरम्यान उसका पुत्र राहुल वर्मा आया और किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। रोकने पर उसने गंदी-गंदी गालियां दी और मारपीट करते हुए जाने से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने कलयुगी पुत्र के खिलाफ धारा 294, 323, 506 भादंवि के तहत अपराध क्र.39/24 दर्ज कर प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है।