सोनिया गांधी ने राम भक्तों से बैर ले लिया, इसका सीधा लाभ बीजेपी को होगा : जादौन

भिण्ड, 21 जनवरी। जहां पूरा देश 22 जनवरी को अयोध्या जाने को उतावला हो रहा है, वहीं कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी ने अयोध्या में जाने का प्रस्ताव ठुकरा कर कांग्रेस के पैरों पर कुल्हाडी मारने का काम किया है। यह बात भाजपा नेता विक्रम सिंह जादौन ने प्रेस को विज्ञप्ति में कही।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को जाने का न्यौता कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष खडगे को मिला, सभी नेताओं ने एक राय होकर अयोध्या में ना जाने का फैसला ले कर बैठे बिठाए राम भक्तों से पंगा लेकर कांग्रेस के नेताओं ने अपने पैरों पर कुल्हाडी मार ने का काम किया है। सोनिया गांधी के इस फैसले से जनता में राम भक्तों के बीच कांग्रेस का गलत संदेश जाएगा, और आगामी समय में लोकसभा के होने वाले चुनाव में कांग्रेस चारों खाने चित होगी, और भिण्ड-दतिया, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी सहित मप्र में बीजेपी अपनी जीत दर्ज कराएगी, बीजेपी के कैंडिडेट कोई भी हो। इस समय देश में राम मन्दिर का मुद्दा चारों ओर बना हुआ है, उसका सीधा मोदी सरकार को और बीजेपी को मिलेगा। इंडिया गठबंधन के अन्य दलों का मप्र में कोई जनाधार नहीं है, यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस से है और इसमें बीजेपी की जीत होगी और कांग्रेस की हार। भिण्ड जिले की पांचों विधानसभा में भिण्ड, लहार, मेहगांव बीजेपी के पास है और अटेर, गोहद कांग्रेस के पास है। अटेर विधानसभा में कांग्रेस ने 20 हजार से किन्ही कारणों से जीत हासिल कर ली हो, किंतु अभी हाल में होने वाले चुनाव में अटेर विधानसभा में बीजेपी अपनी पुरानी हार को जीत में बदलेगी, क्योंकि लोकसभा का चुनाव और विधानसभा का चुनाव में अलग-अलग मुद्दा रहता है। लोकसभा का चुनाव मोदी के नाम पर लडा जाएगा उसमें राम भक्तों का साथ मोदी की सरकार बीजेपी को मिलेगा, और राम भक्त कांग्रेस से अपनी दूरियां बना लेंगे। मेरा मानना है कि भिण्ड जिले की पांच में से दो विधानसभा में कांग्रेस जीत गई हो, लोकसभा के चुना में बीजेपी भिण्ड की पांचों विधानसभा सीट आसानी से जीत जाएगी क्यों इसमें राम भक्तों का साथ मिलता बीजेपी को दिखाई दे रहा है।