सहायक उपकरणों का वितरण एक ऐसा पल, जिसने कई जिंदगियों में उम्मीद की नई रौशनी भर दी : सांसद राय

– दिव्यांगजनों के कल्याण और उत्थान के लिये निरन्तर कार्य कर रही सरकार : विधायक नरेन्द्र सिंह
– सेवा पखवाड़ा के तहत 68 से अधिक दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित

भिण्ड, 28 सितम्बर। सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भिण्ड द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय सांसद संध्या राय के मुख्य आतिथ्य में शा. आईटीआई भिण्ड में किया गया। इस दौरान विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर/ प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भिण्ड विकास केमोर सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं दिव्यांगजन उपस्थित रहे। शिविर में आए दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदान कर लाभान्वित किया गया। जिसमें ट्राइसाइकिल 33, वैशाखी 20, व्हीलचेयर 8, छड़ी 7 और अन्य आवश्यक उपकरण वितरित किए गए।
सांसद संध्या राय ने संबोधित कर कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत आज दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हमारा हर प्रयास है कि दिव्यांगजनों को न केवल सहारा मिले, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की राह भी मिले। सहायक उपकरण हों, कौशल प्रशिक्षण हो या सम्मान की भावना, हर कदम पर उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग भाई-बहनों को सहायक उपकरणों का वितरण, एक ऐसा पल है जिसने कई जिंदगियों में उम्मीद की नई रौशनी भर दी है। यह सिर्फ उपकरण नहीं, दिव्यांगजनों के आत्मबल, आत्मनिर्भरता और गरिमापूर्ण जीवन की ओर बढ़ाया गया एक सशक्त कदम है। सम्मान, सहयोग और समावेश की यही तो असली पहचान है।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश में सेवा पखवाड़ा शुरू किया गया है। यह पखवाड़ा 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक चलाया जाएगा। इस पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, दिव्यांगजनों के लिए शिविर, पौधारोपण कार्यक्रम सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरी संवेदशीलता के साथ दिव्यांगजनों के कल्याण और उत्थान के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। दिव्यांगजनों को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में समान अवसर प्रदान करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।