युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भिण्ड, 16 जनवरी। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम हरीरामपुरा में एक युवक ने मफलर से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हरीरामपुर में गत रात्रि में सोनू पुत्र राजू जाटव 19 वर्ष ने पंखे के कुंदे में अपने मफलर से फांसी लगा ली। सुबह जब सोनू अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसके पिता ने कमरे में देखा, तो वह फांसी पर झूल रहा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि सोनू मानसिक तनाव रहता था हम सब लोग सो गए तो रात्रि में उसने फंदा लगा लिया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कम कर विवेचना में लिया गया है और मृतक का पोस्टमार्टम करने के लिए गोहद स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।