भिण्ड, 16 जनवरी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निवीर वायु की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें ऐसे अविवाहित आवेदक जिनका जन्म दो जनवरी 2004 से दो जुलाई 2007 तक हुआ हो अवेदन करने हेतु पात्र होंगे। आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता इटर मीडिएट परीक्षा 50 प्रतिशत तथा अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 17 जनवरी से आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी मतदान केन्द्रों पर होंगे कार्यक्रम
भिण्ड। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को मतदाताओं को जागरुक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर, 10-भिण्ड, 11-लहार, 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) को पत्र जारी कर कहा कि 14वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिला एवं मतदान केन्द्रों पर समारोह पूर्वक करने के संबंध में जिले से लेकर बूथ स्तर तक अपने अधीनस्थों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराएं तथा समारोह के आयोजन के संबंध में निर्देशित करें।