तीन दिन से नहीं हुए सूर्यदेव के दर्शन, बादलों पर छाई है धुंध

जिले में सर्दी का कहर, पारा लुढककर नौ डिग्री पर पहुंचा

भिण्ड, 03 जनवरी। इस समय समूचा भिण्ड जिला भीषण सर्दी की चपेट में है। जिले में शनिवार से अधिक ठण्ड महसूस की जा रही है। बुधवार को पारा लुढक कर नौ डिग्री पर पहुंच गया। बादलों पर धुंध छाई हुई है और तीन दिन से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं।
पिछले चार-पांच दिन से पड रहे घने कोहरे एवं सर्द हवाओं ने हर उम्र के लोगों को कडाके की सर्दी का एहसास करा दिया है। भीषण सर्दी के चलते भिण्ड जिले में एक तरह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बुधवार को कडाके की सर्दी के दौरान जब लोगों ने गूगल पर सर्च कर भिण्ड जिले का तापमान देखा तो जिले का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस पर था। अत्यधिक सर्दी के चलते लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए हैं। जिले के अधिकांश बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। केवल जरूरतमंद लोग ही बाजारों में सौदा सामग्री खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं और व्यापारी भी अपनी अपनी दुकानों के बाहर सडक पर बोरा, पुष्ठा, कूडा-कचरा जलाकर सर्दी से निजात पाते दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा कस्बे के लोग दिनभर गर्म कपडे धारण किए आग का घरों में सहारा लेकर सर्दी से बचाव करने की कोशिश में लगे दिखाई दे रहे थे। जिले में अधिकांश जगह कोहरे के साथ साथ बर्फीली हवाओं असर देखने को मिल रहा है। तीन दिन से पूरे दिन भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हो रहे हैं। ऐसे में पशु-पक्षियों का भी बहुत बुरा हाल है।
जिले में सर्दी का कहर जारी
बीते दिनों से लगातार कोहरे की दस्तक एवं आसमान मे बादलों की गहमा गहमी के कारण सूर्यदेव के दर्शन दुर्लभ होने के कारण चहुंओर सर्दी के प्रकोप से लोग परेशानी का अनुभव करने लगे हैं, वहीं बूढे और बच्चों को सबसे अधिक दिक्कत का सामना करना पड रहा है।