डायल 112/100 सेवा ने घायलों को गोहद अस्पताल में कराया भर्ती
भिण्ड, 03 जनवरी। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरखडी में सडक किनारे खडी कार में दूसरे कार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें डायल 112/100 सेवा के माध्यम से उपचार हेतु गोहद अस्पतला में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को मंगलवार की देर शाम को सूचना मिली कि भिण्ड जिले के गोहद चौराहा थानांंतर्गत बिरखडी गांव में सडक पर खडी कार में दूसरे कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से टक्कर मार दी, जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए तत्काल रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुंचकर बताया कि खडी कार में एक अन्य कार अनियंत्रित होकर टकरा जाने से छह लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें डायल-112/100 स्टाफ ने एफआरव्ही वाहन से ले जाकर गोहद अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है तथा अग्रिम कार्रवाई थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।