भिण्ड, 03 जनवरी। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने बुधवार को जबलपुर में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर विभिन्न निर्देश दिए। मंत्री शुक्ला ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनकी वर्तमान प्रगति की की समीक्षा कर योजनाओं का समय से क्रियान्वयन करने निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से विभाग के वार्षिक लक्ष्यों और उनकी पूर्ति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला कल भिण्ड आएंगे
मप्र शासन नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग के केबिनेट मंत्री मेहगांव विधायक राकेश शुक्ला पांच जनवरी शुक्रवार को भिण्ड आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री राकेश शुक्ला चार जनवरी गुरुवार को सुबह 10 बजे जबलपुर से ग्वालियर प्रस्थान करेंगे, छह बजे ग्वालियर पहुंचेंगे एवं रात्रि में विश्राम करेंगे। पांच जनवरी शुक्रवार को सुबह 10 बजे ग्वालियर स्थित मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर पर दर्शन एवं पूजन करेंगे। 10.30 बजे भिण्ड के लिए रवाना होंगे। मालनपुर, गोहद चौराहा, मेहगांव होते हुए 1.30 बजे भिण्ड पहुंचेंगे।