बिजली की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरोनकाल के दौरान अप्रैल-मई के बिजली बिल माफ किए जाएं: परिहार

भिण्ड, 14 जून। विद्युत उपभोक्ताओं को आ रही बिजली समस्या को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के विद्युत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह परिहार ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल के नेतृत्व में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सतीश कुमार एस को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन द्वारा मांग की गई है कि कोरोनकाल में अप्रैल और मई माह के सभी उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ किए जाएं। व्यावसायिक और मजदूरी गतिविधियां पूर्णत: ठप्प होने से बकाया वसूली भी छह माह तक स्थगित की जाए, बिजली बिल आंकलित न देते हुए रीडिंग से दिए जाएं और आये दिन आ रही बिजली समस्या में अविलंब सुधार किया जाए। बिजली समस्या को लेकर कार्यालय में जाने वाले उपभोक्ताओं से अभद्रता पूर्वक व्यवहार न किया जाए, टोल फ्री नंबर सेवा ठप्प है, शिकायतें बिना निराकरण के ही डिस्पोज कर दी जाती है जिसकी जांच कराई जाए।
परिहार और जिला अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल द्वारा बिजली समस्या को लेकर दिए गए ज्ञापन में जिला उपाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा, जिला महामंत्री ममता मिश्रा, जिला प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, सेवादल जिलाध्यक्ष संदीप मिश्रा, महेश जाटव, जितेन्द्र वर्मा, दर्शन सिंह, अरविंद सोनी, राजू सिंह, पंकज भादौरिया अकोड़ा, कुलदीप भारद्वाज, अनीश कुरैशी, राहुल सिंह कुशवाह, दर्शन तोमर, राजू लोधी, मनोज जैन आदि उपस्थित रहे।