परिसर को स्वच्छ व हराभरा रखना हमारा दायित्व

कीर्तिस्तंभ परिसर में किया गया पौधारोपण

भिण्ड, 22 सितम्बर। श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी दिगंबर जैन मन्दिर कीर्तिस्तंभ परिसर में पैधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत भिण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेके जैन विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर सीईओ जेके जैन ने कहा कि भगवान महावीर दिगंबर जैन कीर्तिस्तंभ सकल जैन समाज की धरोहर है। जहां पर साक्षात् भगवान महावीर स्वामी विराजमान है। इस परिसर को स्वच्छ एवं हरा भरा ंरखना हमारा कर्तव्य है, क्योंकि यहां पर सुबह शाम श्रृद्धालुगण बड़ी श्रृद्धा के साथ आते हैं और भगवान के दर्शन के पश्चात इस हरे भरे परिसर में बैठकर धर्म ध्यान करते हंै। इस परिसर में आज जिस प्रकार से पौधा रोपण किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे ही पौधारोपण करके अपने आस-पास के क्षेत्रों को हरा भरा बनाना चाहिए। इस अवसर पर रविसेन जैन, वीरेन्द्र जैन एडवोकेट, मुकेश जैन, मनीष लोहिया, मनोज जैन, कैलाश जैन, राजकुमारी जैन आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर का किया सम्मान

सकल जैन समाज का प्रतिनिधि मण्डल कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस से मिलने पहुंचे, वहां पर सभी ने क्षमावाणी के अवसर पर उत्तम क्षमा भाव कहते हुए कलेक्टर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, रविसेन जैन, वीरेन्द्र जैन एडवोकेट, मनोज जैन, मुकेश जैन, मनीष लोहिया, कैलाश जैन, राजकुमारी जैन आदि मौजूद थे।