जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आज

भिण्ड, 22 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जल उपयोगिता समिति की बैठक आज 23 सितंबर को दोपहर 1.30 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। सचिव एवं कार्यपालन यंत्री जल संरक्षण संभाग भिण्ड नरेश पाल सिंह ने कहा कि जिला जल उपयोगिता समिति की 23 सितंबर को आयोजित को होने वाली बैठक में रबी सिंचाई 2021 लक्ष्य के संबंध में चर्चा एवं अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से किए जाएंगे। समिति सदस्यों को नियत समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

जिले में 7577 मैट्रिक टन खाद उपलब्ध

भिण्ड। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि सहकारिता एवं निजी दोनों को मिलाकर कुल 7577 मैट्रिक टन उर्वरक जिले में उपलब्ध है। जिसके अंतर्गत सहकारिता में यूरिया 1911 मैट्रिक टन, डीएपी 100 मैट्रिक टन, एनपीके 17 मैट्रिक टन, एमओपी 08 मैट्रिक टन, एमएसपी 71 मैट्रिक टन उपलब्ध है। इसी प्रकार निजी क्षेत्रांतर्गत यूरिया 3513 मैट्रिक टन, डीएपी 266 मैट्रिक टन, एनपीके 867 मैट्रिक टन, एमओपी 110 मैट्रिक टन, एमएसपी 714 मैट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है।