नगर पालिका परिसर में निशुल्क गैस कनेक्शन कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 18 सितम्बर। क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर द्वारा उज्जवला 2.0 के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का नगर पालिका भिण्ड के प्रांगण में शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार, प्रभारी खाद्य आपूर्ति अधिकारी रविशकर गौर सहित गैस एजेसियों के संचालक सहित शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को आर्थिक, समाजिक एवं शैक्षणिक स्तरों पर सशक्त बनाने हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं के कल्याण एवं उनके उत्थान के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हंै, जिसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना भी एक है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जो गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं वह गरीबी रेखा के नीचे के पात्र हितग्राही हैं। गैस कनेक्शन मिलने से महिलाओं को खाना बनाने में जहां आसानी होगी वहीं धुएं से भी निजात मिलेगी और आंखों को भी नुकसान नहीं होगा। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर द्वारा हितग्राहियों को मुफ्त गैस कनेक्शन एवं चूल्हे का वितरित किए गए।