प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से गरीबों के घर में गैस चूल्हा होने का सपना हो रहा हैं साकार : मंत्री ओपीएस

जिलेभर में आयोजित कार्यक्रमों से योजना अंतर्गत 11 हजार 200 हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए

भिण्ड, 18 सितम्बर। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं नगर परिषद मेहगांव की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ममता भदौरिया ने मेहगांव में उज्जवला के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद मेहगांव में किया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश सेंथिया, राकेश भदौरिया, कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी पांड, जेएसओ, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि कुछ दशक पहले तक रसोई गैस कनेक्शन अमीर लोगों के घरों में ही उपलब्ध होता था, गरीबों के लिए स्वयं का गैस कनेक्शन होना सपना था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जवला गैस योजना के माध्यम से नि:शुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराकर गरीबों के घरों में गैस कनेक्शन होने का सपना साकार किया है। अब इन परिवारों को चूल्हे में रोटी नहीं बनाना पड़ रही है, ना ही चूल्हे के धुएं से उनकी आंखें अथवा स्वास्थ्य खराब हो रहा है। जिले में उज्जवला गैस योजना के तहत 83 हजार गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन एवं चूल्हा उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य है । योजना के प्रथम चरण में एक लाख 33 हजार हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री ने हर गरीब के अपने पक्के घर होने का सपना भी साकार किया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण/ शहरी आवास योजनांतर्गत गरीबों के पक्के घर बनवाए जा रहे हैं। शौचालय के लिए भी सरकार द्वारा राशि दी जा रही है। अब किसी व्यक्ति को बाहर शौच के लिए भी नहीं जाना पड़ता है।
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने 20 हितग्राहियों को सांकेतिक रूप में कार्यक्रम से मुफ्त गैस कनेक्शन एवं चूल्हे वितरित किए गए। इस दौरान कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत जिले के 83 हजार पात्र हितग्राहियों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 11 हजार 200 हितग्राहियों के गैस कनेक्शन स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनका आज जिलेभर में आयोजित कार्यक्रमों से वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पशु चिकित्सा महाविद्यालय ग्राउण्ड, जबलपुर से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण किया गया, जिसका अतिथियों एवं हितग्राहियों द्वारा अवलोकन किया गया।