उज्जवला योजना के तहत मौ में हितग्राही सम्मान समारोह आयोजित

भिण्ड, 18 सितम्बर। प्रधानमंत्री के सप्ताहिक कार्यक्रम के अनुसार इण्डेन गैस एजेंसी मौ ने उज्ज्वल योजना 2.0 के अंतर्गत हितग्राही सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर 71 हितग्राहियों को एलपीजी सिलेण्डर, चूल्हा, रेग्यूलेटर, पाईप एवं बुक दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह ने की। मुख्य अथिति बतौर बालाप्रसाद शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रघुवीर सिंह पवैया, मुख्य नगर परिषद अधिकारी रमेश सिंह यादव, महामंत्री सुल्तान मौर्य मचासीन थे। संचालन मण्डल उपाध्यक्ष रामखत्यार गुर्जर एवं आभार इण्डेन गैस एजेंसी के मेनेजर जबर सिंह कुशवाह ने व्यक्त किया। अतिथियों का सम्मान इण्डेन गैस एजैंसी सचालक सुरेश कुमार छारी ने किया।
इस अवसर गोपाल सिंह कुशवाह ने कहा कि जो कार्य मोदी जी कर रहे हैं वो सब गरीब लोगों के लिए कर रहे हैं। चाहे गैस सिलेण्डर हो, शौचालय हो या मकान हो। इस अवसर पर दीपक यादव, पूरन गोयल, बलवीर जाटव, बोबी बिनोरिया, अतुल राजपूत, शतीष परिहार, राजू खां, दिनेश परिहार, प्रहलाद माहोर, जगमोहन जाटव, वीरसिंह प्रजापति, अशोक कुशवाह आदि उपस्तिथ थे।