विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 17 सितम्बर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के द्वारा वर्चुअल माध्यम से नालसा द्वारा चलाए जा रहे आमजनों में जागरूकता हेतु विशेष अभियान के तहत ग्राम पंचायत चरथर मजरा सदारी का पुरा भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव सुनील दण्डौतिया ने उपस्थित जनसमूह को नि:शुल्क विधिक सहायता, मीडिएशन एवं पीडि़त प्रतिकर योजना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसी प्रकार शा. अनुसूचित जाति उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र बालक छात्रावास भिण्ड में सालसा द्वारा पॉक्सो एक्ट के संबंध में जागरुकता हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को पॉक्सो अधिनियम, पीडि़त प्रतिकर योजना, नि:शुल्क विधिक सहायता, मीडिएशन, नालसा एवं सालसा के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं आदि के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेत्र संयोजक भिण्ड संजय गुप्ता, बाल सुरक्षा अधिकारी भिण्ड अजय सक्सेना, मंडल संयोजक भिण्ड आशुतोष शुक्ला, भिण्ड जिले के विभिन्न छात्रावास अधीक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।