-पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की
भिण्ड, 26 अक्टूबर। दबोह थानांतर्गत ग्राम रिनिया-रायपुरा के खेतों में दो पक्षों के बीच शनिवार की शाम लगभग 5.30 बजे हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार फरियादी तुलाराम जाटव पुत्र मोतीराम जाटव उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम जमदारा थाना मौ जिला भिण्ड हाल निवास ग्राम रायपुरा नं.02 ने अपने भांजे प्रवल प्रताप जाटव निवासी ग्राम रायपुरा नं.02 के साथ दबोह थाना पहुंचकर बताया कि शनिवार की शाम अपने भांजे रुद्रप्रताप उर्फ अली जाटव के साथ मोटर सायकिल से रिनिया गांव स्थित ट्यूबवेल के लिये रवाना हुये थे। जैसे ही ट्यूबवेल के पास लगभग 5.30 बजे पहुंचकर मोटर साईकिल से उतरने लगे तो वहां रिनिया गांव के रणवीर कौरव पुत्र लालता कौरव, आशु कौरव पुत्र रणवीर कौरव, प्रहलाद कौरव पुत्र लालता कौरव, राजीव कौरव पुत्र द्वारिका कौरव, कुंअरसिंह कौरव पुत्र अटलबिहारी कौरव सभी ने मिलकर रास्ता रोका और पुरानी रंजिश को लेकर हमारे भांजे को पटक कर हमारे भांजे और हमको जातिसूचक गालियां देने लगे। रणवीर कौरव और आशु कौरव हमारे भांजे को जान से मारने की नियत से लाठी डण्डों एवं सरियों से वार करने लगे। जब मैं अपने भांजे को बचाने के लिए पहुंचा तो उन लोगों ने मिलकर मुझ पर भी हमला कर दिया, जिससे हम लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमारे भांजे रुद प्रताप उर्फ अली जाटव को अधिक गंभीर चोटें आईं और वह वहीं अचेत हो गया। उसे इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सुरक्षा की दृष्टि से रिनिया- रायपुरा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। युवक की मौत के चलते गांव में जनाक्रोश भड़का और उन्होंने आरोपियों के मकान के बाहर खड़ी चार पहिया वाहन में आग लगा दी, जिससे कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
एसपी मौके पर पहुंचे, 5 पर हत्या का केस
गांव में तनाव और आगजनी की सूचना मिलते ही एसपी असित यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने आरोपी रणवीर कौरव, अंशु कौरव, प्रहलाद कौरव, राजीव कौरव और कुंअर सिंह कौरव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वहीं आगजनी की घटना को लेकर भी अलग से मामला दर्ज किया गया है।







