भिण्ड, 26 अक्टूबर। आलमपुर क्षेत्र के गांगेपुरा गांव में रविवार को प्रयाग बाबा मन्दिर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। जहां पुरानी से पुरानी विषबेल और छिपकली एवं बिच्छू के बंध काटे जाते हैं। इस बार भी हजारों श्रद्धालुओं ने दरबार में पहुंचकर विषैले बंध कटवाए। मेले में हर साल हजारों लोग बिच्छू, सांप सहित अन्य जहरीले जीवों के बंध कटवाने के लिए लोग पहुंचते हैं। लोगों ने प्रयाग बाबा के मन्दिर पर बंध कटवाने के साथ-साथ ही बहुत से भक्तों ने मंदिर पर जबारे भी चढ़ाए।
मेले में आलमपुर, दबोह, सेवढ़ा, समथर, इंदरगढ़, भाण्डेर के अलावा आसपास के लगभग पांच सैकड़ा दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें लगाईं गईं थीं। इसके अलावा मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले और निशानेबाजी की दुकानें भी संचालित की गई थीं। मेले में आसपास के लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांवों के बीस हजार से ज्यादा लोग पहुंचे।
दंगल में पहलवानों ने आजमाये दाव-पेंच
मेले में दंगल का आयोजन भी किया गया, जिसमें ग्वालियर, झांसी, उरई, जालौन, दतिया, भिण्ड, मोठ एवं मेहगांव से आए हुए पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। दंगल में लगभग एक दर्जन से ज्यादा कुश्तियां लड़ी गई। जिसमें फाईनल कुश्ती ग्वालियर और राठ के पहलवान के बीच लड़ी गई। मेले के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आलमपुर थाना प्रभारी रवि उपाध्याय के निर्देशन में पुलिस बल पूरे समय मौजूद रहा।







