एटीएम हैकर गिरफ्तार, मशीन को हैक करके निकालता था रुपए

भिण्ड, 15 सितम्बर। लहार पुलिस ने एटीएम हैकर को गिरफ्तार किया है। वह मशीन को हैक करके पैसे निकलता था और एटीएम इरर शो करने लगता था। काफी दिनों से इस प्रकार पैसे निकालने से सॉफ्टवेयर कंपनी भी हैरान थी।
जानकारी के अनुसार दतिया निवासी राकेश पाल एटीएम को हैक करके पैसे निकालने का काम कई दिनों से कर रहा था। वह एटीएम मशीन से राशि निकालने के बाद उसे एरर कर देता था। कैश जमा करने वाली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक विगत एक महिने में इस प्रकार करीब 17 लाख रुपए निकाले जा चुके हैं। फाइनेंशियल सिस्टम एंड सॉफ्टवेयर कंपनी के टेरिटरी मैनेजर दिव्य कुमार राय की शिकायत पर लहार थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश आरंभ कर दी थी। पुलिस ने विभिन्न एटीएम बूथों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस ने उसकी तलाश की तो उसने अपना नाम राकेश पुत्र महाराज सिंह पाल निवासी ग्राम बीसलपुरा, थाना पण्डेाखर, जिला दतिया बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने 20 हजार रुपए निकालने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इनका कहना है-

एक एटीएम हैकर गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार के कृत्यों पर नजर बनी हुई है, आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा।

कुशल सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी लहार