सभी कष्टों का निवारण करते है कांक्सी सरकार

महंत रामशरण दास महाराज ने बुढ़बा मंगल पर की महाआरती

भिण्ड, 14 सितम्बर। बुढ़वा मंगल के पावन पर्व पर जिले के ऐतहासिक प्राचीन स्थल श्री कांक्सी सरकार मन्दिर पर भव्य विशाल महाआरती का आयोजन किया गया।
आयोजन में कोरोना कोविड -19 के सभी नियमों का पालन करते हुए महाआरती कर लड्डू, फल एवं किसमिस का भोग लगाया गया। अबकी बार कोरोना महामारी के चलते होने वाले आयोजन को स्थगित करते हुए सिर्फ महाआरती एवं भोग लगाकर ही कार्यक्रम को आयोजित किया गया। मन्दिर के महंत श्रीश्री 1008 रामशरण दासजी महाराज ने बताया कि कोरोना की महामारी को देखते हुए मंगलवार को सुबह छह बजे श्री कांक्सी सरकार की महाआरती कर बाल भोग प्रसाद वितरण करवाया गया।

दु:खहर्ता हैं श्री कांक्सी सरकार

जैसा की आप सभी को ज्ञात है कि श्री कांक्सी सरकार मन्दिर जिले का एक ऐसा रमणीक स्थल है जहां हर मंगलवार एवं शनिवार को हजारों की संख्या में भक्तगण मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश से श्री कांक्सी सरकार के दर्शन करने के लिए आते हैं। बताया जाता है कि श्री कांक्सी सरकार से जो भी भक्त सच्चे मन से प्रार्थना करता कहै, श्री कांक्सी सरकार उसके सब संकट हर लेते हैं और उसके जीवन को खुशियों से भर देते हैं।