एमजेएस महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों की बैठक

कलेक्टर ने कहा-कॉलेज की पढ़ाई आरंभ हो रही है, कोविड नियमों का पालन करें

भिण्ड, 14 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने एमजेएस महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों की बैठक लेकर विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान महाविद्यालय के रेनोवेशन के संबंध में प्राचार्य से जानकारी प्राप्त कर संबंधित रेनोवेशन एजेन्सी को कार्य शीघ्र प्रारंभ करने निर्देशित किया। उन्होंने निर्माणाधीन परिसर के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर संबंधित एजेंसी को कार्य शीघ्र पूर्ण कर बिल्डिंग हैंडओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में निर्देशित किया कि कल से महाविद्यालय प्रारंभ हो रहा है जहां कोविड संबंधी सारे नियमों का पालन किया जाए।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार ने कहा कि जिले में शिक्षा की बेहतरी के लिए विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा मिल सके, इसी लक्ष्य को लेकर हम सब कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों की काउंसलिंग की जाए, उन्हें भविष्य के लिए बेहतर रास्ते चुनने में मदद हो इस ओर कार्य करें। महाविद्यालय में और भी एक्टिविटी प्रारंभ की जाएंं जिससे विद्यार्थी विभिन्न विधाओं में भी आगे बढ़े। कलेक्टर ने उपस्थिति के संबंध में सभी को निर्देशित किया कि सभी शिक्षक नियमित महाविद्यालय में आएं, उपस्थिति के संबंध में यदि शिकायत प्राप्त होती है तो कार्यवाही की जाएगी।