रासेयो स्वयं सेवकों ने बुढ़वा मंगल पर दंदरौआधाम में दीं वॉलेंटरी सेवाएं

भिण्ड, 14 सितम्बर। इकाई शा. उत्कृष्ट उमावि क्र. एक भिण्ड एवं जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में स्वयं सेवकों ने मंगलवार को सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक जिले के दंदरौआ धाम में अपनी सेवाएं प्रदान की।
इस दौरान प्रवेश द्वार, निर्गम द्वार, महाराज जी के पास तथा गर्भगृह में दर्शनार्थियों की व्यवस्था बनाने में सहयोग किया। भक्तों की लाईन बनवाने, उन्हें मास्क के लिए प्रेरित करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना तथा टीकाकरण की जानकारी लेकर उनका वैक्सिनेशन में सहयोग किया। अंत में श्रीश्री 1008 रामदास महाराज ने सभी वॉलेंटियर्स को आशीर्वाद प्रदान कर स्वयं सेवकों के सेवा भाव कार्य की सराहना की। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम आधिकारी धीरज सिंह गुर्जर एवं जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में सिक्योरिटी ट्रेड वोकेशनल टीचर भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, श्रीमती सुशीला गुर्जर, समाजसेवी राहुल यादव का विशेष सहयोग मिला। स्वयं सेवक सौरभ भदौरिया, आर्यन बोहरे, हरेन्द्र गौतम, साक्षी राजावत, खुशी जैन, रौनक, अदिति, निकिता राजावत, रिया भदौरिया, मधु बंसल, दिव्या, राहुल यादव, लक्ष्मी ओझा, स्वप्निल, शिव प्रताप, हर्ष शर्मा, लल्लन वर्मा, गिर्राज व्यास आदि उपस्थित रहे।