डेंगू पर नियंत्रण अभियान का आज भीम नगर से होगा प्रारंभ

भिण्ड, 14 सितम्बर। डेंगू पर प्रहार जनअभियान का प्रारंभ क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह, एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. अजीत मिश्रा, मलेरिया अधिकारी भिण्ड डॉ. बीआर आर्य एवं मलेरिया वर्करों की उपस्थिति में किया जाएगा। जिसमें मच्छर जन्य परिस्थितियों के उपायों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. अजीत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षाकाल में वेक्टर जनित, जल जनित रोगों एवं संक्रमित बीमारियों एवं मच्छरजन्य परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए। भीमनगर से डेंगू पर प्रहार अभियान का प्रारम्भ किया जाएगा। जिसमें मलेरिया वर्करों द्वारा जल भराव की स्थिति एवं साफ-सफाई, भरे जल भराव में कीटनाशक पयरिथ्रम दो प्रतिशत द्वारा घरों के आस-पास छिड़काव करेंगे एवं डेंगू बचाव की स्थिति को जनसामन्य में जागरूकता अभियान से समझाइश देंगे। डॉ. मिश्रा ने आम जनता से अपील की है कि 15 सितंबर से प्रारंभ हो रहे डेंगू निरोधक अभियान में स्वास्थ्य अमले के सहयोग से अपने अपने घरों के आस-पास साफ एवं स्वच्छ वातावरण रखें जिससे डेंगू फैलाने वाले मच्छर नहीं पनपें।