कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद भागवत कथा

भिण्ड, 24 अक्टूबर। मेहगांव के वार्ड क्र. 11 अजीत बाबा रोड पर शुक्रवार को कलश यात्रा एवं श्रीगणेश पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। यह कथा 24 से 30 अक्टूबर तक चलेगी। हवन पूजन एवं भण्डारा 31 अक्टूबर को संपन्न होगा। कथा वाचक पं. रामगोविन्द शुक्ला संगीताचार्य कठुंआ वाले के श्रीमुख से कथा प्रारंभ 12 बजे से शाम 5 बजे कथा वचन किया जाएगा। परीक्षत अंजूबाला राजेन्द्र प्रसाद त्यागी एवं रविन्द्र प्रसाद त्यागी, राधेश्याम त्यागी, श्यामसुंदर घनश्याम त्यागी, रामअवतार त्यागी मौजूद रहेंगे। आयोजकों ने समस्त परिजनों एंव श्रद्धालु के सानिध्य में भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के साथ श्रीहरी संकीर्तन के साथ श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का लाभ लेने की अपील की।