हर दिल ध्यान-हर दिन ध्यान का संदेश दे रहा है जन अभियान परिषद

भिण्ड, 22 मई। मप्र जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन) विकास खण्ड लहार के सहयोग से एकात्म अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड के ग्राम छिबावली नं.दो व दाऊदयाल जी मन्दिर लहार में हार्टफुलनेस हैदराबाद से आए प्रशिक्षक सुशील यादव, मप्र जन अभियान परिषद की मैंटर्स मंजू गुप्ता एवं नवांकुर रामकुमार यादव द्वारा गांव-गांव जाकर एकात्मक योग का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके साथ-साथ गांव में पक्षियों के लिए सकोरे रखवाने का कार्य भी संस्था द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर विकास खण्ड के ग्रामों में ध्यान योग का प्रशिक्षण देते हुए सुशील यादव ने कहा कि ध्यान करने से हमारा मन शांत रहता है, यह हृदय पर केन्द्रित होकर ध्यान करने की विधि है, जिसमें हम हर पल अपने हृदय का अनुसरण करते हैं। ध्यान से हमारे विचारों में शुद्धता एवं पवित्रता आती है। प्रतिदिन अपने घर परिवार में सदस्यों के साथ 30 मिनट नियमित योग एवं ध्यान का अभ्यास करना चाहिए। जन परिषद लहार के ब्लॉक समन्वयक मंजू गुप्ता ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले योग कार्यक्रम के लिए प्रत्येक गांव में ध्यान योग शिविर का आयोजन किया है। नवाकुर संस्था के प्रतिनिधि रामकुमार दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन शिविरों में ग्रामीणों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामों में पक्षियों को गर्मी में पीने के पानी के सकोरे टांगे गए तथा सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।